हाइगा’ जापानी पेण्टिंग की एक शैली है,जिसका शाब्दिक अर्थ है-’चित्र-हाइकु’ । हाइगा दो शब्दों के जोड़ से बना है …(‘‘हाइ” = हाइकु + “गा” = रंगचित्र चित्रकला) हाइगा की शुरुआत १७ वीं शताब्दी में जापान में हुई | उस जमाने में हाइगा रंग - ब्रुश से बनाया जाता था | लेकिन आज डिजिटल फोटोग्राफी जैसी आधुनिक विधा से हाइगा लिखा जाता है- रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’-डॉ हरदीप कौर सन्धु, हिन्दी हाइकु से साभार
यदि आप अपने हाइकुओं को हाइगा के रूप में देखना चाहते हैं तो हाइकु ससम्मान आमंत्रित हैं|
रचनाएँ hrita.sm@gmail.comपर भेजें - ऋता शेखर ‘मधु’
3 comments:
ॠता शेखर 'मधु; जी आपका यह प्रयास हिन्दी जगत में विशिष्ट स्थान बनाएगा । आप निरन्तर इस यज्ञ को जारी रखिए। पूरे अनत:करण से हाइकु परिवार आपके साथ है । बने मधुर / चित्रों से सजकर / हिन्दी हाइगा । शुभकामना / सदा रहेगी साथ /हर मोड़ पे
ऋता शेखर 'मधु' जी
सर्वप्रथम हाइगा के लिए specific blog बनाने के
लिए बधाई|
Header पर मेरी रचना को स्थान दिया,धन्यवाद|
बहुत सजीले रुप में हाइगा प्रस्तुत किया है,शुभकामनाएँ|
हाइगा को समर्पित यह ब्लॉग निश्चय ही बहुत ऊँचाइयों तक जाएगा...। खूबसूरत हाइगा देने के लिए बधाई...मेरी शुभकामनाएँ भी...।
प्रियंका
Post a Comment