साहित्यिक मधुशाला-हाइकु कार्यशाला पर आयोजित इवेंट 'हाइगा प्रतियोगिता-गुलमोहर' पर रचनाकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया| प्रतियोगिता के लिए भेजे गए सभी हाइगा यहाँ पर हैं...चित्र हमारा था और भाव रचनाकारों के| हाइगा प्रतियोगिता आयोजित करने के पीछे यही मकसद था कि हाइकु लिखने के साथ साथ चित्र पर लिखने की कला भी लोग सीखें और हमें यह खुशी है कि कई लोगों ने सीखा भी | फिर भी किसी तकनीकी कारण जैसे मोबाइल यूज करने वाले या किसी अन्य कारण से जो नहीं बना पाते हाइगा वे चित्र के भाव को ग्रहण कर हाइकु भेजते हैं| इस प्रकार प्रतियोगिता में दो विजेता बनेंगे| एक वे जिन्होंने हाइगा बना कर दिया और दूसरे वे जिन्होंने सिर्फ़ हाइकु प्रेषित किया| चलिए आनंद लेते हैं गुलमोहर हाइगा का|
१.राजीव गोयल जी
२.ओम प्रकाश क्षत्रिय प्रकाश जी
३.संगीता सिंह जी
४.रवि शर्मा जी
५.मनोज कुशवाह जी
६.कपिल जैन जी
७.प्रवीन मलिक जी
८. कुमार गौरव अजीतेंदु जी
९.दिव्या राजेश्वरी जी
१०.दिनेश पाण्डे जी
2 comments:
बहुत खुबसूरत..
खूबसूरत बन पड़ी है प्रतियोगिता पुरस्कृत करना कठिन। बधाई मधु जी
Post a Comment