नया साल उत्साह नव, आया सबके पास|
कुछ तो नव कर लीजिए, बन जाए यह खास||
रोजमर्रा की जिन्दगी में हम कई बातें अनदेखी कर जाते हैं| इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें तो व्यक्तिगत स्तर पर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन कर सकते हैं| हाइगा ने यह देखने की कोशिश की है कि वे कौन सी बातें हो सकती हैं,- क्या करें और क्या न करें-