1125 HAIGAS PUBLISHED TILL TODAY(04.09.15)......आज तक(04.09.15) 1125 हाइगा प्रकाशित Myspace Scrolling Text Creator

यदि आप अपने हाइकुओं को हाइगा के रूप में देखना चाहते हैं तो हाइकु ससम्मान आमंत्रित हैं|

रचनाएँ hrita.sm@gmail.comपर भेजें - ऋता शेखर मधु

Friday 28 June 2013

बैरागी मन - हाइगा में

डॉ नूतन डिमरी गैरोला जी के हाइकुओं पर आधारित हाइगा
परिचय








सारे चित्र गूगल से साभार

Monday 24 June 2013

थरथराया गिरी-हाइगा में

केदारनाथ में हुए भयंकर हादसे पर सुशीला श्योराण 'शील' जी के हाइगा


चित्र गूगल से साभार

Wednesday 19 June 2013

लोकार्पण सफलता पूर्वक सम्पन्न

लोकार्पण सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ...
मैं आदरणीय रामेश्वर काम्बोज हिमा़शु सर को सादर प्रणाम ___/\___ करते हुए हृदय से आभार प्रकट करती हूँ कि आपने अपना बहुमूल्य समय हिन्दी हाइगा पुस्तक के इ-लोकार्पण के लिए दिया| ईश्वर को धन्यवाद देती हूँ जिनकी कृपा के बिना यह सम्भव नहीं था| माँ-पिताजी का आशीर्वाद रहा जिन्होंने मुझे इस लायक बनाया| रवि रंजन जी को तहेदिल से शुक्रिया जो हिन्दी हाइगा ब्लौग पर मेरे तकनिकी सहायक है और पुस्तक के प्रकाशन में पूरा सहयोग दिया है| साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को भी धन्यवाद जो अपनी राय मुझे देते रहते हैं|
बड़ा वाला धन्यवाद इस पुस्तक में शामिल सह रचनाकारों का जिन्होंने अपने हाइकु एवं चित्र मुझे दिेए हाइगा बनाने के लिेए...उससे भी बड़ा धन्यवाद आप सभी मित्रों का जो इस समय नेट पर मौजूद हैं | रियल बुक का वर्चुअल लोकार्पण...आप सभी का तहेदिल से आभार, शुक्रिया ...धन्यवाद!!
......ऋता शेखर मधु







Sunday 16 June 2013

18 जून सायं 8 बजे फ़ेसबुक पर हिन्दी हाइगा पुस्तक का लोकार्पण आ० रामेश्वर काम्बोज 'हिमा़शु' जी द्वारा-


माँ शारदे की अनुकम्पा से मेरी हाइगा की पुस्तक छप कर आ चुकी है जिसमें हिन्दी-हाइगा ब्लौग पर शामिल ३६ रचनाकारों के हाइगा सम्मिलित हैं| पुस्तक का लोकार्पण उत्कृष्ट हाइकुकार आ० रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' जी के कर कमलों द्वारा फ़ेसबुक पर किया जाएगा| दिन- १८ जून, समय-सायं ८ बजे.| अत: इस विशेष मौके पर नेट पर आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है...सादर आभार !!

याद रखें-
18 June--8.00Pm