हाइगा’ जापानी पेण्टिंग की एक शैली है,जिसका शाब्दिक अर्थ है-’चित्र-हाइकु’ । हाइगा दो शब्दों के जोड़ से बना है …(‘‘हाइ” = हाइकु + “गा” = रंगचित्र चित्रकला) हाइगा की शुरुआत १७ वीं शताब्दी में जापान में हुई | उस जमाने में हाइगा रंग - ब्रुश से बनाया जाता था | लेकिन आज डिजिटल फोटोग्राफी जैसी आधुनिक विधा से हाइगा लिखा जाता है- रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’-डॉ हरदीप कौर सन्धु, हिन्दी हाइकु से साभार
यदि आप अपने हाइकुओं को हाइगा के रूप में देखना चाहते हैं तो हाइकु ससम्मान आमंत्रित हैं|
रचनाएँ hrita.sm@gmail.comपर भेजें - ऋता शेखर ‘मधु’
6 comments:
आपके हाइगा दिल की गहराइयों तक उतर जाते हैं..जो संवाद देना चाहती हैं, हाइगा उसमें सफल रहता है...बहुत-बहुत बधाई|
हिन्दी हाइगा के इमेल पर अमिता कौंडल जी की टिप्पणी
ऋता जी बहुत सुंदर दिल को छू जाने वाले हईगा हैं बधाई.........
सादर,
अमिता कौंडल
bahut khub!
आप हाइगा का रूप निखार रही हैं । हिन्दी-दिवस को आपने सार्थक कर दिया । बहुत साधुवाद !
hindi diwas ko samarpit sabhi haaiga bahut achche lage. badhai Rita ji.
माँ से है ये न्यारी... ये हाएक़ू तो बस कमाल की है!!
Post a Comment